राजगंज,27 दिसंबर (नि.सं.)।डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र को नगरपालिका बनाने के आवेदन लेकर पर्यटन मंत्री गौतम देव कोलकाता जायेंगे।वह तीन जनवरी को कोलकाता जायेंगे और मुख्यमंत्री के पास डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र को नगरपालिका बनाने के लिये आवेदन करेंगे। आज फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के लॉकडाउन मोड़ पर तृणमूल की आयोजित एक जनसभा में इलाके के विधायक तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र को नगरपालिका बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है।इलाके के लिये मुख्यमंत्री के पास से जो कुछ भी मांगा है वह उन्होंने पूरा किया है। कभी नहीं लौटा। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री डाबग्राम फूलबाड़ी को नगरपालिका बनाकर लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे।सिलीगुड़ी शहर के चारों ओर डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र घेरा हुआ है। इसके अलावा इस विधानसभा केंद्र में सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 वार्ड हैं।
फूलबाड़ी-डाबग्राम पंचायत इलाका होने के बावजूद इस इलाके मेें राज्य के शाखा सचिवालय-उत्तरकन्या, कई प्रशासनिक भवन, रेलवे स्टेशन, दो पुलिस स्टेशन, सशस्त्र पुलिस बैरक, दो दमकल केंद्र, इलेक्ट्रिक रिएक्टर, आव्रजन केंद्र, ईएसआई अस्पताल, कई कारखाने आदि है।सिलीगुड़ी शहर पर बढ़ते दबाव के कारण उक्त इलाके में आबादी बढ़ रही है।इसलिए पर्यटन मंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वालों दिनों में डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र को नगरपालिका बनाया जाएगा।
इस दौरान तृणमूल के अल्पसंख्यक से प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल इस्लाम,राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, धूपगुड़ी के विधायक मिताली राय, युवा तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिले के अध्यक्ष सैकत चट्टोपाध्याय, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा केंद्र के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष देवाशीष प्रमानिक उपस्थित थे।