सिलीगुड़ी,10 सितंबर (नि.सं.)। कोलकाता की तरह सिलीगुड़ी में भी दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा। 7 अक्टूबर को इस कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर मेयर गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठक की। इस दौरान सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम, महकमाशासक प्रियंका सिंह, डिप्टी मेयर रंजन सरकार,मेयर परिषद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बताया गया है कि आज की बैठक में कार्निवाल का रूट तय किया गया है। हिलकार्ट रोड को चुना गया है ताकि हर कोई कार्निवल में भाग ले सके या कार्निवल देख सके। इस कार्निवल में शहर के लगभग 50 क्लब भाग लेंगे। महात्मा गांधी मोड़ पर मुख्य मंच बनाया जायेगा।
मेयर गौतम देव ने ने कहा पहले बार यह कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा।इससे पहले बैठक की जा रही है। कार्निवाल को लेकर हाशमी चौक से महात्मा गांधी मोड़ तक टैबलो निकाली जायेगी। इसके बाद मूर्ति की पूजा करने वाले महानंदा के लालमोहन मौलिक घाट जाएंगे। बाकी बर्दवान रोड होते हुए क्लब जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्निवल शहरवासियों का दिल जीत लेगा।
