जलपाईगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)। पर्यटन केंद्र के रूप में लाटागुड़ी की 25 वीं वर्षगांठ के मौके पर एथोवा (इस्टर्न हिमालय ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन) की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज उत्तरबंग के पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न होटलों और संस्थाओं के लेकर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर भारत के पूर्वी टूरिज्म डायरेक्टर सग्निक चौधरी, पद्म श्री करीमुल हक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटन व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की।सग्निक चौधरी ने कहा कि कोरोना परिस्थिति में पर्यटन उद्योग बहुत कठिन दौर से गुजरा है, पर्यटन व्यवसायी अब पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
हिमालयन ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव संदीपन घोष ने कहा कि कोरोना स्थिति में होम स्टे टूरिज्म का महत्व बढ़ गया है, इस लिये वे लोग ग्रामीण होम स्टे के पर्यटन केंद्र के व्यवसायियों को एक छत के नीचे लाकर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे।