जलपाईगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। एक छात्रा की असामान्य मौत से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक अनुमान है कि माध्यमिक में फेल होने के कारण छात्रा ने आत्महत्या की है। घटना जलपाईगुड़ी के डेंगुआझर इलाके की है। मृत छात्रा का नाम प्रतिमा प्रधान है। वह जलपाईगुड़ी सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी। प्रतिमा प्रधान को माध्यमिक में कुल 128 अंक मिले थे। बताया गया है कि गुरुवार को वह रिजल्ट लेने स्कूल गई थी। स्कूल में पता चला कि वह परीक्षा में फेल हो गई है। इसके बाद वह हताश होकर घर लौट आई। फेल होने पर भी परिवार वालों ने उसके मनोबल को टूटने नहीं दिया। बाद में छात्रा दोपहर में खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ एक ही बिस्तर पर सो गई। शाम को घरवालों ने देखा कि वह घर पर नहीं है। फिर उसकी तलाश शुरू की गई। बाद में छात्रा का फंदे से लटका हुआ शव किचन से बरामद हुआ। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से इलाके में मातम छा गया है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार, सिलीगुड़ी
परीक्षा में फेल, छात्रा की असामान्य मौत से सनसनी
03
May
May