सिलीगुड़ी, 3 मार्च (नि.सं.)। अक्सर गांव में ऐसा देखा जाता है कि काम से घर लौटते वक्त गांव के पुरूष रास्ते में जुआ या शराब के अड्डे में जाया करते है। इसके चलते उनके गृहस्थी में काफी असर पड़ने लगता है। इतना ही नहीं गांव के युवा पीढ़ी भी नेशे के लत में पढ़ते जा रहे है। इसके खिलाफ लड़ने के लिये अब फांसीदेवा ब्लाॅक के चटहाट ग्राम पंचायत के पेटकी गांव में महिलाओं ने “दुर्गा महिला वाहिनी” गठन किया है।
दुर्गा महिला वाहिनी के सदस्यों ने कहा कि गांव में किसी भी जगहों पर यदि महिलाओं के साथ अत्याचार किया जाता है तो उन महिलाओं की सहायता के लिये सामने आयेंगी। उन लोगों ने आगे कहा कि अब से गांव में कही भी जुआ व अवैध शराब का अड्डा लगने नहीं दिया जायेगा। वहीं, समाजसेवी बापन दास ने कहा कि अगर गृहिणियां इस तरह से आगे आती है तो समाज में नारी बराबर की सम्मान हासिल कर पायेंगी।