सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। फिंगर प्रिंट के इस्तेमाल कर साइबर अपराधी अब लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। साइबर अपराधी नए हथकंडों से आपके फिंगर प्रिंट को बनाकर बिना आपके ऑथेंटिकेशन के ही आपके बैंक खाते को साफ कर रहे हैं। जी हां इस बार साइबर अपराधियों ने फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर सिलीगुड़ी के एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी के खातों से रूपये उड़ाये हैं। सिलीगुड़ी के भक्तिनगर इलाके के निवासी कृष्णेंदु गुहा राय सेवानिवृत्त रेलकर्मी है।
27 और 28 दिसंबर को साइबर अपराधियों ने दो चरणों में उनके खाते से 20 हजार रुपए उड़ा ले गये। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी। कृष्णेंदु गुहा राय ने कहा कि उनका परिवार पेंशन पर निर्भर है। वह नहीं जानते कि उसके खाते से पैसे कैसे गायब हो गए। दूसरी तरफ, एक मैसेज के आधार पर पुलिस को यकीन है कि इसमें आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया गया है।