सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना में स्कूल की फीस माफ करने की मांग में अभिभावक द्वारा पहले से ही आंदोलन किया जा रहा है। अब विद्यार्थियों ने खुद स्कूल की फीस माफ करने की मांग में आंदोलन शुरू कर दिया है।
विद्यार्थियों का कहना है कि जब स्कूल बंद है। स्कूल की किसी भी समान का उपयोग नहीं की जा रही फिर भी उनके अभिभावक से स्कूल फीस के नाम पर पूरी फीस क्यों ली जा रही है। इसी के विरोध में आज प्रधान नगर स्थित मारग्रेट स्कूल के 11वीं और 12वीं के छा विद्यार्थियों ने स्कूल फीस माफ करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया।
बारिश की परवाह किये बिना विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने मारग्रेट स्कूल के प्रधान शिक्षक से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात करने नहीं दिया गया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि लॉकडाउन में उनके अभिभावक का कामकाज बंद है।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद भी स्कूल की फीस देनी पर रही है। विद्यार्थियों ने साफ़ कर दिया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।