जलपाईगुड़ी, 21 जून। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर आग्नेयास्त्र के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी जलपाईगुड़ी और हल्दीबाड़ी इलाके के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार देर रात खबर मिली थी की कुछ बदमाश जलपाईगुड़ी दिनबाजार इलाके में इकठ्ठा हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने दिनबाजार के तिनकुनिया मोड़ इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पाइप गन, एक कारतूस ,चाकू, लोहे की रड और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीकांत जगन्नाथ एलवर्ड ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपी किसी आपराधिक उद्देश्य के लिए दिनबाजार इलाके में इकट्ठा हुए थे। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।