फुटपाथ व्यवसायी समन्वय कमेटी ने टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

कूचबिहार, 31 जनवरी (नि.सं.)। टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर फुटपाथ व्यवसायी ने कूचबिहार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
कूचबिहार भवानीगंज बाजार फुटपाथ व्यवसायी समन्वय कमेटी की ओर से मंगलवार को एक रैली निकाली गई। जो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जहां व्यवसायी धरने में शामिल हुए। जिसके बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।


व्यवसायियों का शिकायत है कि 2022 तक भवानीगंज बाजार के सभी फुटपाथ व्यवसायियों से पांच रुपया कर के टैक्स वसूला जाता था। हालांकि नगर पालिका द्वारा नए साल में टैक्स बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है। इससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है।

वहीं, उनका यह भी शिकायत है कि सब्जी व्यवसायियों से अभी भी पांच रुपया लिया जा रहा है, लेकिन फुटपाथ व्यापारियों से 30 रुपया क्यों? अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग हड़ताल पर जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCEL