राजगंज, 16 जून (नि.सं.)। फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास की पक्की सड़क की हालत बेहाल हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश में यहां पानी जमा हो जाता है। इसके चलते ट्रक चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को काफी तकलीफ होती है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से इलाके में सड़क की हालत बेहाल पड़ी हुई है,लेकिन प्रबंधन की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है। वहीं, ट्रक चालकों का आरोप है कि फूलबाड़ी में टोल टैक्स लेने के बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है।
खराब सड़क होने के कारण उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करनी पड़ती है। हर साल बारिश के मौसम में ऐसी ही स्थिति होती है। इसके चलते हमेशा छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है।