राजगंज,28 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास की पक्की सड़क की दशा बदहाल पड़ी है। इसके चलते ट्रक चालकों के अलावा आम लोगों को काफी समस्या का समाना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का आरोप है कि फूलबाड़ी में टोल टैक्स देने की बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।
रखरखाव और मरम्मत के अभाव से पक्की सड़क की दशा बदहाल हो गयी है।वे लोग जान जोखिम में डालकर इस रस्ते से आवागमन करते है। जिसके चलते हमेशा छोटे- बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
इस संबंध में चालकों ने कहा कि फूलबाड़ी में टोल टैक्स देने के बाद भी सड़क की हालत काफी खराब है। जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरना पड़ रहा है।हर साल बारिश के समय ऐसी ही स्थिति उत्पन होती है। सड़क के खड्ढों में बारिस की पानी जम जाती है। जिस वजह से हमेशा दुर्घटनाएं हो रही हैं।