सिलीगुड़ी, 4 जून (नि.सं.) सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके की एक महिला और उसका बच्चा कोरोना से संक्रमित हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना पीड़ित महिला का पति फूलबाड़ी के बैराज इलाके में अपने भवन में आकर रह रहा है। वह भवन के क्वारेंटानइ के प्रभारी के परिवार वालों के साथ बातचीत भी कर रहा है।
आरोप है कि महिला के संपर्क में आए कई लोग इलाके में घूम रहे है। इस लिये उन लोगों को अन्य क्वारेंटाइन में रखते की मांग में आज स्थानीय लोगों ने फूलबाड़ी स्थित उक्त भवन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके के उक्त व्यक्ति की पत्नी और बेटे कोरोना से संक्रमित हुए है। लेकिन वह कई दिनों से भवन में आकर रह रहे है। वह इलाके में घूम रहा है।
उक्त परिवार पड़ोस के लोगों के साथ घुल-मिल रहे है। इसलिए निवासियों ने सभी को क्वारेंटाइन में रखने की मांग की।घटना की खबर पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया गया।