राजगंज, 22 फरवरी (नि.सं.)। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने नई ट्रैफिक आउट पोस्ट का उद्घाटन किया है। उन्होंने सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस के अधीन सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी मोड़ पर नवनिर्मित फूलबाड़ी ट्रैफिक आउट पोस्ट का उद्घाटन किया। इस संबंध में कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि फूलबाड़ी मोड़ एक अहम मोड़ है।
यहां से बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।उत्तरकन्या से गंडारमोड़ तक इस आउट पोस्ट से निगरानी की जाएगी। हमारे इा कार्य में कई संस्थाएं आगे आई हैं। इसी के मद्देनजर महाराजा अग्रसेन अस्पताल के प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।

