राजगंज, 13 जून (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा चेकपोस्ट से बांग्लादेश में बोल्डर निर्यात आज से शुरू हुआ हैं। बताया गया है कि दोनों देशों के व्यवसायियों के तत्वावधान में और प्रशासन की सहमति से बोल्डर निर्यात शुरू हुआ है। वहीं, फिलहाल बांग्लादेश से उत्पादों को आयात नहीं किया जाएगा।
बोल्डर केवल भूटान और पश्चिमबंग से भेजा जायेगा। व्यापारियों के अनुसार लॉकडाउन के नियमों को मान कर निर्यात शुरू किया गया है। बोल्डर से भरे वाहनों को सैनिटाइज किया जाएगा और चालकों के स्वास्थ्य जांच के बाद उस पार जाने की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल, प्रशासन की ओर से रोजाना भूटान और पश्चिमबंग मिलाकर कुल 100 ट्रकों की जाने की अनुमति दी है।
सूत्रों के अनुसार बोल्डर से लदे ट्रक के बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद चालकों को विशेष आवश्यकताओं के बिना ट्रक से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चालकों को अपने साथ सूखा भोजन और आवश्यक चीजें रखनी होगी। लोडिंग और अनलोडिंग सामाजिक दूरी बनाकर किया जायेगा।
इस संबंध में बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जिलाशासक की अनुमति से फूलबाड़ी सीमा चेकपोस्ट के माध्यम से बोल्डर निर्यात शुरू किया गया है। बांग्लादेश में बोल्डर ट्रक को जाते और वापस करते समय स्वच्छता नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच भी की जा रही है।
दूसरी ओर,लंबे समय के बाद बोल्डर निर्यात शुरू होने से व्यवसायी, ट्रक चालक और इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोग काफी खुश हैं।