राजगंज,14अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजगंज में फूलबाड़ी सीमा पर बीएसएफ की176वीं बटालियन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि आज बीएसएफ की ओर से सीमावर्ती इलाके के विभिन्न स्कूलों के छात्रों और स्थानीय निवासियों को लेकर एक रैली निकाली गई। रैली में सभी के हाथों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज था। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ नारे के साथ कंटीले तारों की बाड़ से यह रैली शुरू हुई। साथ ही बीएसएफ द्वारा विभिन्न युद्धों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को प्रदर्शित किया गया। बीएसएफ अधिकारियों ने बांग्लादेश के बॉर्डर तैनात जवानों के हाथों में मिठाई के पैकेट सौंपकर बधाई दी।
इस संबंध में बीएसएफ सिलीगुड़ी डिवीजन के डीआईजी एन एस आउजला ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के समक्ष स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को उजागर करने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को याद रखने के लिए उक्त रैली का आयोजन किया गया है।