राजगंज, 23 फरवरी (नि.सं.)। माध्यमिक परीक्षा देने जाते समय हाथी के हमले में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी। मृत छात्र का नाम अर्जुन कुमार दास है। वह गाजोलडोबा संलग्न मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत महाराज घाट इलाके निवासी था।
बताया गया है कि आज वह अपने पिता के साथ बाइक से बेलाकोवा केबलपाड़ा उच्च विद्यालय में परीक्षा देने जाते समय जंगल के पास महाराज घाट इलाके में एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से इलाके में मातम छा गया है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही मिलनपल्ली चौकी की पुलिस व वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं, जलपाईगुड़ी की जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुवेर्दी और मेयर गौतम देव मृत छात्र के घर पहुंचे।