सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में चोरी, छिनताई जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये भाजपा ने आवाज उठायी है। ज्ञात हो कि नयाबाजार में शुक्रवार को बदमाशों द्वारा बंदूक की नोक पर एक व्यवसासी से छिनताई का मामला सामने आया था। जिसके बाद आज भाजपा दो नंबर मंडल कमिटी की तरफ से एक रैली के माध्यम से खालपाड़ा चौकी में इन घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर सजा देने की मांग भी की गई। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा दो नंबर मंडल कमेटी के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि नयाबाजार में चोरी छिनतई की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इससे चलते व्यवसायी चिंतित है। जिससे अब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उससे यही लगता है कि अपराधी पर पुलिस का डर नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग इससे पहले भी की गई थी अब फिर की जा रही है। अगर इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों के कार्यालय के सामने आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर मंडल 2 के अध्यक्ष अमित जैन महासचिव दिलीप सिंह पटेल, विजय चौधरी, अनिल सिंह, श्यामल सरकार एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।