राजगंज, 24 जून (नि.सं.)। राजगंज के लोक कलाकार बटुल राय और उनके समुदाय के लोगों ने आम लोगोें को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए अस्पतालों में जागरूकता गीत गा रहे हैं। बुधवार को उन्होंने राजगंज के कुकुरजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजगंज ग्रामीण अस्पताल में जाकर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए गीत गाया।
बिना रुपये लिए ही यह सभी राजबंग्शी और बंगाली में कई गीत लिखकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि बटुल राय कुकुरजान ग्राम पंचायत के बनियापाड़ा के निवासी है। वह एक लोक कलाकार हैं। बटुल राय ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैल गया है।
इस बीमारी से बचने के लिए सभी को जागरूक होना काफी जरुरी है। इसलिए खुद ही कोरोना को लेकर जागरूकता गीत लिखने के साथ-साथ उन गीतों के जरिये लोगों जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे और उनके समुदाय के सभी लोग दिहाड़ी मजदूर हैं। बावजूद लोगों से बिना रूपये लिए ही उन्हें गीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।