सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने नेपाल से गैर कानूनी तरीके से आई भारी संख्या में लाइटर जब्त की है। वहीं, इस मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम ललन महतो (60) है।
सूत्रों के अनुसार, गैर कानूनी तरीके से नेपाल से भारी संख्या में लाइटर को खालपाड़ा इलाके के एक गोदाम में रखे जाने की गुप्त सूचना एसओजी को मिली थी। जिसके बाद एसओजी ने सिलीगुड़ी थाने के साथ उक्त गोदाम में संक्युक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान गोदाम से 40 कार्टून लाइटर बरामद हुआ।
बरामद लाइटर एक लाख 20 हजार पीस है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही गैर कानूनी तरीके से लाइट जमा कर रखने के आरोप में कारोबारी ललन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद गिरफ्तार कारोबारी को एसओजी ने सिलीगुड़ी थाना को सौंप दिया। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।