सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद सिलीगुड़ी संलग्न शांतिपाड़ा के निवासी सुरजीत टीकादार को बांग्लादेश में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका मिला है। आगामी शारदीय उत्सव के बाद वह बांग्लादेश जाएंगे।
भारतीय टीम में खेलने का मौका पाकर सुरजीत और उनका परिवार काफी खुश है। सुरजीत की सफलता पर पूरे शहर को गर्व है। सुरजीत का जन्म से कोई बायां हाथ नहीं है। सुरजीत ने बचपन से ही एक हाथ से क्रिकेट खेलना शुरू किया। फिलहाल वह राज्य के लिए विभिन्न खेलों में भाग ले चुके है।
इसकेे बाद उनका सपना था कि वह देश कि लिये खेले जो सपना अब पूरा होने जा रहा है। आगामी शारदीय उत्सव के बाद बाग्लादेश के खिलाफ भारत के लिये खेलेंगे। हालांकि, उनकी गरीबी ने उनके सपने में बाधा उत्पन्न कर रही है। सुरजीत की मां मीरा टीकादार 100 दिनों का काम कर जैसे-तैसे संसार चलाकर अपने बेटे के खेल का खर्चा उठा रही है। लेकिन बांग्लादेश जाने के लिये एक बड़ी समस्या कोरोना है।
अन्य देशों मेें यात्रा करने के लिए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट और टीकाकरण जरूर है। साथ ही वीजा भी चाहिए। लेकिन इसके लिए पैसे की जरूरत है। वहीं, सुरजीत की आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर तृणमूल नेता तथा सामाजसेवी गौतम गोस्वामी ने उनकी मदद हेतु हाथ बढ़ाया। आज उन्होंने सुरजीत की कोरोना जांच और टीकाकरण की व्यवस्था की। साथ ही उन्हें कुछ खेल सामग्री भी सौंपी।