सिलीगुड़ी,03 मार्च (नि.सं.)। राज्य में चुनावी बिगुल बज चूका है। इस बार किसकी होगी सरकार? इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। दूसरी तरफ चुनावी रंग बाजारों में भी दिखने लगे है। इन दिनों गुजरात से आ रहे मोदी-ममता टी शर्ट के अलावा मोदी चश्मा, तृणमूल के टोपी आदि बाजारों में काफी दिख रहे है।
चुनाव से पहले सिलीगुड़ी के कई दुकानों में पार्टीयों के झंडे, प्रतिक, टी शर्ट आदि की बिक्री शुरू हो चुकी है। वहीं गुजरात से तृणमूल के झंडे सहित भाजपा, वामफ्रंट और कांग्रेस के झंडे भी आ रहे है। इसेक अलवा मोदी-ममता के टी शर्ट भी खूब देखे जा रहे है। सिलीगुड़ी के महाबीरस्थान स्थित कुछ दुकानों में विभिन्न दल के झंडे, प्रतिक सहित कई सामानों को लाया गया है, जो लोगों का ध्यान खीच रही है। दूसरी तरफ व्यवसाइयों में भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद देखी जा रही है।
महाबीरस्थान में लंबे समय से नलिन कुमार अग्रवाल अपना व्यापार चला रहे है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा या नगर निगम चुनाव, किसी भी चुनाव से पहले वे दलीय झंडा, टी शर्ट , प्रतिक आदि बिक्री के लिए लाते है। उन्होंने बताया कि अधिकांश सामानों को गुजरात से लाया गया है। तृणमूल के झंडे भी वही से लाये गये है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में व्यापार अच्छी होने की उम्मीद है।