सिलीगुड़ी,1 जनवरी (नि.सं.)। नव वर्ष के पहले दिन सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर के पुजारी ने पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया था। तभी एक चोर भक्त के रूप में पूजा करने मंदिर में घुसा।
इसके बाद उसने मौका देखते ही भगवान हनुमान की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी कर फरार हो गया। इधर, घटना के बाद रेगुलेटेड मार्केट के व्यवसायी मौके पर पहुंचे और पुलिस सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि आय दिन यहां चोरी की घटना घट रही है। इस विषय में कई बार पुलिस-प्रशासन से शिकायत की गई। बावजूद उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। दूसरी तरफ, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोर की तलाश करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।