सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत भारत बंद के मद्देनजर बस चालकों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनबीएसटीसी प्रबंधन ने उनके लिये हेलमेट को अनिवार्य कर दिया है। आज सुबह से ही सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से जो भी बसें रवाना हुई, सभी के चालकों ने हेलमेट पहन रखे थे।
कई जगहों पर देखा जाता है कि बंद समर्थक बस पर ईंट, पत्थर फेंकते हैं, जिसके चलते चालक जख्मी हो जाते हैं। इसी कारण हड़ताल के दिन चालकों को हेलमेट पहनने के लिये कहा गया है।