नक्सलबाड़ी ,12 नवंबर (नि.सं.)। हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। घटना नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा जीवन जोत में घटी है। मृतक किसान का नाम मीनू उरांव (58) है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात हाथियों का एक दल नक्सलबाड़ी इलाके में घुस आया था। इस दौरान कुछ हाथी दल से अलग होकर धान की खेत में प्रवेश कर गया। जिसके बाद खेत की रखवाली कर रहे तीन किसान पर हाथी ने हमला कर दिया। जिससे एक किसान की मौके पर मौत हो गई।
खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग और नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पहुंची और शव को चेंगा नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन हाथियों द्वारा धान के खेतों को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग के पास सर्च लाइट और वॉच टावर लगाने की मांग की है। इधर, पूरी घटना से इलाके में शोक छा गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय पंचायत सदस्य ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की मांग की है।
उत्तर बंगाल, समाचार
नक्सलबाड़ी में हाथी के हमले में किसान की मौत
12
Nov
Nov