सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (नि.सं.)। पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला ने केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों समेत हाथरस की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है।
गुरुवार सुबह से पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति के सदस्यों ने विनस मोड़ पर धरना दिया है।आज संगठन के सदस्यों ने केंद्र सरकार की शिक्षा नीति और कृषि बिल के साथ-साथ हाथरस में हुई घटना का विरोध किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री गौतम देव, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।मंत्री गौतम देव ने कहा कि देश में जो संपद हमारे देश को साल दर साल अर्थव्यवस्था की ओर मजबूत किया है केंद्र सरकार उसे निजीकरण करने की कोशिश कर रही है।
