सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के स्वस्तिक युवा संघ ने आईपीएल की तर्ज पर सिलीगुड़ी में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है।शहर में इसको लेकर क्रेज शुरू हो चुका है।आज मेयर गौतम देव ने टूर्नामेंट की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया।
आयोजन कमिटी के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में एक पत्रकार सम्मेलन की है। इस दौरान मेयर गौतम देव, मेयर परिषद दिलीप बर्मन सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति और क्रीड़ाप्रेमी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। आज टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों की जर्सी का अनावरण किया गया। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा सिलीगुड़ी के लोग खेल का लुत्फ उठाएंगे।