इस्लामपुर, 03 मार्च (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने के बांदीरामगछ ग्राम इलाके में एक पुराने विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया। इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी, वहीं दो बच्चे की घायल होने की खबर है। मृतक की पहचान मोहम्मद फैयाल (24) के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान नसीम खान और रोशनी के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार को बांदीरामगछ इलाके में दो पक्षों के बीच झड़प इतना बढ़ गया कि खून खराबे तक पहुंच गई। इस दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य मोहम्मद फैयाल, नसीम खान और रोशनी की गोली लगने से घायल हो गए।
इसके बाद मोहम्मद फैयाल को गंभीर हालत में इस्लामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार के अनुसार पुराने विवादों के साथ-साथ दूसरे राज्य में काम से लौटने के बाद स्थानीय बदमाशों द्वारा रूपये की मांग की गई थी। मांग पूरा न करने पर मोहम्मद फैयाल को गोली मारकर हत्या की गई है।
इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच विवाद हुई है। घटना में शामिल दोषियों की तलाश शुरू किया गया है। फ़िलहाल इलाके में पुलिस तैनात की गई है।