इस्लामपुर, 8 जून (नि.सं.)। इस्लामपुर थाना इलाका स्थित राधाकृष्ण मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। बताया गया है कि आज सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसकेे बाद चोरी की घटना के बारे में पता चला।
मंदिर कमिटी के अनुसार बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और सोने के मुकुट व बांसुरी व दान पेटी व माइक सहित विभिन्न सामानों पर हाथ साफ किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार उक्त इलाके चार मंदिरों और कई घरों में चोरी हुई है।
उन्होंने जल्द से जल्द इलाके में पुलिस गश्त की मांग की। दूसरी ओर, घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।