जलपाईगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के देवी चौधुरानी काली मंदिर में चोरी की वारदात घटी है। बदमाशों ने मंदिर से चांदी के मुकुट, पैसे और अन्य गहने लेकर फरार हो गये है। बताया गया है कि चोरों ने मंदिर के लोहे के गेट को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश किया है।
आज सुबह मंदिर के पुजारी सुभाष चौधरी मंदिर में आये तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। पुजारी सुभाष चौधरी ने कहा कि चोरों ने मंदिर के दो दान पेटियों को तोड़ कर रूपये लेकर फरार हो गये है। आगे उन्होंनें यह भी कहा कि इससे पहले भी कई बाद मंदिर में चोरी हुई है।
आरोप है कि मंदिर की सुरक्षा के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। मंदिर कमिटी द्वारा प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी। मंदिर कमिटी के सचिव देवाशीष सरकार ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण लंबे समय से मंदिर बंद था। मंदिर को कुछ दिन पहले ही खोला गया है।