जलपाईगुड़ी,6 जून (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनगार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कैदी को शारीरिक समस्याओं के कारण गत 13 मई को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे गत 27 मई को उत्तरबंग मेडिलक काॅलेज व अस्पताल में रेफर किया गया था।
इसके बाद उसका स्वाब (लार) संग्रह कर जांच के लिये भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कैदी के साथ जुड़े छह सुरक्षा गार्डों को होम क्वारेंटाइन में भेजा है।
आज जलपाईगुड़ी जिले में कोेरोना के 13 नये मामले सामने आये है। सभी को जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके अलावा आज कोविड अस्पताल से दो लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उनमें से एक आशा कर्मी हैं।उत्तर बंगाल के सभी जिलों के कोरोना वायरस संबंधित मामले को देखने वाले डॉ सुशांत कुमार राय ने बताया है कि दूसरा नर्सिंग छात्रा है।