जलपाईगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य सरकार की ओर से लाॅकडाउन के कारण फंसे 112 श्रमिकों को उनके घर भेजा गया। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिले में कुल 5 हजार श्रमिक फंसे है। आज जलपाईगुड़ी जिले से 112 श्रमिकों को तीन सरकारी बसों में उत्तर 24 परगना जिले में भेजा गया। ज्ञात हो कि लाॅकडाउन के कारण अपने परिवार से दूर होने के कारण उक्त श्रमिकों ने प्रशासन के पास आवेदन की थी कि सरकार उन्हें उनकी घर पहुंचाने की व्यवस्था करें। अंत में प्रशासन की ओर से जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले में फंसे श्रमिकों को उनके घर पंहुचाने की व्यवस्था की गयी।
जलपाईगुड़ी तीस्ता हिमघर से 112 श्रमिकों को लेकर तीन बसें उत्तर 24 परगना की ओर रवाना हुई। तीनों बसों में एक पुलिस कर्मी तैनात किये गये है।जिला प्रशासन की ओर से श्रमिकों को भोजन और पीने का पानी भी उपलब्ध कराया है।
साथ ही श्रमिकों को अपने इलाके मेें जाने के बाद सभी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। जलपाईगुड़ी जिलाशासक अभिषेक तीवारी ने कहा कि हिमघर से सभी श्रमिकों को एक-एक कर उनके घरों तक पहुंचाया जायेगा।