जलपाईगुड़ी, 15 सितंबर (नि.सं.)। सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना जलपाईगुड़ी के राहुत बागान इलाके की है। मृतक का नाम रूमा भवाल है।
बताया गया है कि मंगलवार दोपहर को रूमा अपने बच्चे को खाना खिला रही थी। तभी उसने अपने दाहिने पैर के अंगूठे पर कुछ काटने का एहसास महसूस किया। इसके बाद रूमा ने परिवार के सदस्यों को इसके बारे में बताया। बाद में परिवार के सदस्यों ने एक ओझा को बुलाया। ओझा ने रूमा देवी के पैर से जहर को निकालने की कोशिश की लेकिन उसका प्रयास विफल रहा।
जब रूमा भवाल इससे ठीक नहीं हुई तो उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्त चौधरी ने कहा यह बहुत दुखद घटना है। मुझे जब इसकी खबर मिली तो मैं अस्पताल मेें आया। प्राथमिक अनुमान है कि यह एक जहरीले सांप ने डसा है।
कुछ साल पहले भी इसी इलाके में सांप के डंसने से एक छात्रा की मौत हो गई थी।इसके बाद हमने इलाके में जागरूकता फैलायी थी। लेकिन दो साल बाद फिर से यह दुखद दुर्घटना घटी है। हम इलाके में फिर से जागरूकता अभियान चलाएंगे।