जलपाईगुड़ी,24 मई (नि.सं.)। जम्मू-कश्मीर के रामबन में गुरुवार को निर्माणाधीन फोर लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। जिसमें धूपगुड़ी के पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी। आज सुबह दो श्रमिक गौतम राय और यादव राय के शव घर पहुंचा। शव गांव पहुंचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। साथ ही पूरे गांव में मातम छाया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन में पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर निमार्णाधीन फोरलेन टनल पर गिर गया था। इसके बाद टनल धंस जाने से उस समय वहां काम कर रहे 12 श्रमिक मलबे में दब गए थे। घटना के बाद दो श्रमिकों को घायल अवस्था में बरामद किया गया, लेकिन दूसरे दिन पहाड़ से और मलबा गिर गया। इससे मलबे में दबे 10 लोगों को बरामद करने में काफी दिक्कत आ गई। शनिवार शाम को मलबे में दबे दस श्रमिकों के शव बरामद कर किये गये।
10 श्रमिकों में से 5 पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के गदेरकुठी ग्राम पंचायत इलाके के तीन और मगुरमारी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके दो श्रमिक है। रविवार को पांच लोगों के शव विमान से राज्य में पहुंचने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते परिवार वालों को शवों को एंबुलेंस में लाना पड़ा।
आखिरकार आज सुबह मगुरमारी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के गौतम राय और यादव राय नामक दो युवकों का शव गांव पहुंचा। शव गांव पहुंचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे।