जानिए सिलीगुड़ी शहर का कौन सा बाजार कब रहेगा बंद

सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना पाबंदियों को ताक पर रखते हुए सिलीगुड़ी के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे मेें कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जिलाशासक की ओर से सप्ताह में एक दिन बाजार बंद कर पूरे बाजार परिसर को सैनिटाइज करने की पहल की गयी है।


दरअसल सिलीगुड़ी में नाइट कर्फ्यू तो लागू है, लेकिन इसके उलट दिन में दिन सभी बाजार खुल रहे है। जहां खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर की बात है काफी लोग मास्क भी नहीं लगाते है। इससे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसी के मद्देनजर नगर निगम के साथ बाजार कमिटियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सप्ताह में एक दिन सिलीगुड़ी का कौन सा बाजार बंद रहेगा। एक दिन बाजार को बंद कर सैनिटाइज करने का काम किया जायेगा।

सोमवार को टाउन स्टेशन बाजार, (बागराकोट) चंपासारी मोड़, चंपासारी एसजेडीए मार्केट, निवेदिता रोड सब्जी बाजार, झंकार मोड़ सब्जी बाजार, सुभाष पल्ली, रवींद्रनाथ और रथखोला बाजार बंद रहेंगी।


मंगलवार को डीआई फंड ओल्ड बाजार, डीआई फंड शिवाजी मार्केट (सब्जि), जलपाईमोड़, एनजेपी स्टेशन मार्केट बंद रहेगेे।

गुरूवार को हैदरपाड़ा बाजार, घोगोमाली बाजार, गुरुंगबस्ती बाजार, डीआई फंड मार्केट (कालाहाटी) डीआई फंड मार्केट (मुरिहाटी और चलहाटी) एनजेपी गेट बाजार व सब्जी बाजार बंद रहेंगी।

शुक्रवार को महाबीरस्थान बाजार और टिकियापाड़ा बाजार बंद रहेंगे। शनिवार को शांतिनगर बौ-बाजार बंद रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *