सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम के सामने फुलेश्वरी बाजार से एनटीएस मोड़ की ओर जाने वाली सड़क की हालत बदहाल हो गई है। जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।
बताया गया है कि फुलेश्वरी पुल के बाद से सड़क की हालत जर्जर है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढे में बारिश का पानी जमने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते बीच-बीच में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है।
निवासियों ने कहा कि इस सड़क से कोरोना मरीजों को इंडोर स्टेडियम में लाया जाता है। उन्होंने सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की।