सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (नि.सं.)।बाघाजतिन पार्क में एक जनसभा को संबोधित करने आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
आज जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की राजनीति को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है।सभी असामाजिक लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है। जिसका नतीजा यह है कि आज दक्षिण दिनाजपुर में और कल कैनिंग में हुई घटना है।गोली, बम और बंदूकों से मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
साथ ही राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है। वहीं, दिलीप घोष ने आगे कहा कि पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस के अंदर जो हत्याएं हो रही हैं उनका समाज पर प्रभाव पड़ेगा।भाजपा आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की सत्ता में आएगी और राज्य के लोगों को सुशासन देगी।