कूचबिहार,26 फरवरी (नि.सं.)।तूफानगंज के देवचराई इलाके में तृणमूल के पार्टी के झंडे फाड़ने की घटना को लेकर आज काफी तनाव का माहौल देखा गया। इस घटना के प्रतिवाद में तृणमूल की तरफ से आज असम-बंगाल को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक वंहा पहुंच गये। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच झमेला शुरू हो गया।
इधर, स्थिति को संभालने के लिए तूफानगंज थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। बाद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथावरोध हटाया। एक तरफ तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शनिवार रात को देवचराई मोड़ संलग्न तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने लगे पार्टी के झंडे और फेस्टून को भाजपा के लोगों ने फाड़ दिया। वहीं, भाजपा का आरोप है कि नाटाबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चिलाखाना 2 नंबर ग्राम पंचायत में विधायक मिहिर गोस्वामी के तत्वावधान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट को होने से रोकने के लिए तृणमूल के लोगों ने यह सब किया है।
तृणमूल के तूफानगंज 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोगों ने हमारे सामने पार्टी के झंडे और फेस्टून फाड़ा है। इस संबंध में थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वहीं, नाटाबाड़ी विधानसभा के विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा कि यहां वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट को खराब करने के लिए तृणमूल ने यह किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल अपनी ही पार्टी का झंडा फाड़कर आरोप भाजपा पर लगा रही है।