कूचबिहार, 30 दिसंबर (नि.सं.)। जिला प्रशासन के तरफ से कूचबिहार में होटलों और मसाले की दुकानों पर गुरुवार को अभियान चलाया गया। कूचबिहार के भवानीगंज बाजार में कई किराना दुकानों और मसाले की दुकानों के विक्रेता को जागरूक किया गया। वहीं, इस दौरान महकमाशासक शेख रकीबुर रहमान ने कई होटलों में छापेमारी वैध कागजात देखा।
इसी के साथ होटल के भोजन में मिलावटी सामनों का व्यवहार होता तो नहीं, इसकी बारीकी से जांच किया। इस मौके पर शेख रकीबुर रहमान ने कहा कि तह अभियान लगातार जारी रहेगा। आज चेतावनी दी गई है कि अगर दुकान मालिकों को अभी भी जागरूक नहीं हुई तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।