जलपाईगुड़ी ,23 मार्च (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के समस्त चाय बागान को बंद रखने की मांग ज्वाइंट फोरम की तरफ से की गई है।अपनी मांग को लेकर सोमवार जलपाईगुड़ी में ज्वाइंट फोरम ने एक पत्रकार सम्मेलन की।
इस सम्मेलन में ज्वाइंट फोरम के नेता जियाउल आलम ने कहा कि बागान बंद रहने के दौरान बागान स्थायी और अस्थायी श्रमिकों दैनिक मजदूरी मिले।इसके लिए राज्य सरकार को देखना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर बंगाल इलाके विभिन्न चायबागान इलाके में 25 लाख लोग रहते है। इस संबंध को लेकर ज्वाइंट फोरम द्वारा जिला शासक को समस्या के समाधान के लिए एक लिखित आवेदन की गई है।