सिलीगुड़ी, 05 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दल और संगठन सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस, दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर हाशमी चौक पर धरना – प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि पेट्रोलियम पदर्थों के मूलयवृद्धि के खिलाफ उसका आंदोलन चलता रहेगा।