सिलीगुड़ी , 05 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल – डीजल और रसोई गैस के दामों में मूलयवृद्धि के खिलाफ, जाली वैक्सीन कांड में शामिल लोगों के सजा देने की मांग में सोमवार को सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति के तरफ से सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
सारा भारत गणतांत्रिक महिला की दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष स्निग्धा हाजरा ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरे देश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कई लोग बेरोजगार हो गए है। ऐसे में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य जरूरी चीजों के दाम बढ़ते जा रहे है।
वहीं, वैक्सीन को लेकर भी जालसाजी चल रही है। जिस वजह से सारा भारत गणतांत्रिक महिला की सदस्यों ने आवाज उठाते हुए महकमाशासक को ज्ञापन सौंपा है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे एक बड़ा आंदोलन होगा।