सिलीगुड़ी,24 अप्रैल (नि.सं.)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो दिल्ली लौटने से पहले कालियागंज की घटना को लेकर क्षोभ प्रकट की है। बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दी है।
24 घंटे के बाद एक डॉक्टर हमसे मिला, जहां तीन डॉक्टरों को मिलने की बात थी। इस घटना में केस के आईओ अधिकारी भी विभिन्न मुददों की जानकारी नहीं दे सके। आरोपी जावेद के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी।
हमें आशंका है कि वे बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक यह नहीं कहा जा सकता कि नाबालिगाने आत्महत्या की है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य मंत्री शशि पांजा द्वारा की गई टिप्पणी गलत है।