सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। कामता राजवंशी परिषद ने लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल के सभी केंद्रों से तृणमूल उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।आजादी के सात शताब्दियों के बाद भी उत्तर बंगाल के राजवंशी समुदाय में कई समस्याएं हैं। कामता राजवंशी परिषद के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने दावा किया कि तृणमूल सरकार ने राजवंशी समुदाय के विकास के बारे में सबसे ज्यादा सोचा है।
उसी विकास को ध्यान में रखते हुए वे इस साल के लोकसभा चुनाव में परिषद की ओर से तृणमूल का समर्थन कर रहे हैं।परिषद ने इस पर तृणमूल के राज्य नेतृत्व से चर्चा की है।राजवंशी क्षेत्र के विकास, राजवंशी संस्कृति की रक्षा, शिक्षा में सुधार सहित दस सूत्री मांगों से राज्य के नेताओं को अवगत कराया है। कामता राजवंशी परिषद के नेताओं ने कहा कि हमें उम्मीद है कि तृणमूल सरकार हमारी मांगों को पूरा कर सकती है।