करनदिघी, 22 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदिघी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गौतम पाल ने अपना वोट डाला।
आज सुबह उन्होंने मोहनपुड़ प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 32-166 पर जाकर अपना वोट डाला।
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गौतम पाल ने कहा कि उन्होंने वोट कर दिया है। वहीं, उन्होंने मतदाताओं से निसंकोच मतदान करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे हर बूथ पर जायेंगे। उन्होंने अपनी जीत को निश्चित बताया हैं।