सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी के आरोप में सिलीगुड़ी से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बबलू कुमार पासवान (35), सोनू कुमार रजक (31), प्रकाश विश्वास (42) और तपन कुमार (31) है।
आरोपियों के पास से डीआरआई ने 7 किलो 273 ग्राम सोना बरामद जब्त किया है। बरामद सोना का बाजार मूल्य 3 करोड़ 50 लाख 32 हजार 586 रूपये आंकी गई है। वहीं, डीआरआई ने नगद एक करोड़ एक लाख 38 हजार 300 रूपये के साथ 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम को खबर मिली की उनकी टीम को खबर मिली कि दो व्यक्ति सोना लेकर सिलीगुड़ी से बिहार के लिए निकलने वाले हैं। इसके बाद मंगलवार को हाशमी चौक पर बबलू कुमार पासवान और सोनू कुमार रजक नामक दो लोगों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों के पास 2 किलो 677 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी उचित दस्तावेज नहीं दिखाने पर दोनों को डीआरआई ने गिरफ्तार किया।
इसके बाद दोनों से पूछताछ के दौरान तस्करी के सोना खरीदने वाले दो व्यवसायी का नाम सामने आए। खबर के आधार पर डीआरआई ने हिलकार्ट रोड स्थित दो दुकान में अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोनों दुकानों से भारी मात्रा में विदेशी सोना बरामद हुआ। इसके अलावा दुकान से नगद एक करोड़ एक लाख 38 हजार 300 रूपये भी बरामद किया गया है।
डीआरआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में जिस सिलीगुड़ी में जिस दुकान से सोने की तस्करी का धंधा चल रहा था। उस दुकान का मालिक बालाजी पाटील के तौर पर सामने आया है। डीआरआई बालाजी पाटील कीतलाश कर रही है।