सिलीगुड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। कावाखाली पोड़ाझाड़ भूमि विवाद मुद्दा दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर एसजेडीए कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की गई।
आज कावाखाली पोड़ाझाड़ भूमि रक्षा कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी शहर के कंचनजंघा स्टेडियम से एक विरोध रैली निकाली गई। जो हिलकार्ट रोड होते हुए सिलीगुड़ी जंक्शन के रास्ते एसजेडीए कार्यालय पंहुचा। जिसके बाद रैली में शामिल लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन सरकार ने कहा कि वर्ष 2004 में राज्य सरकार ने कई सारे आश्वासन देकर उनसे कावाखाली पोड़ाझाड़ की जमीन ली थी। लेकिन सरकार ने उनके साथ धोखा किया। सरकार अमीर आदमी के हाथ में जमीन सौंपकर करोड़ों रुपया का मुनाफा कमा कर उसे ठग लिया है
वहीं, अखिल भारतीय किसान महासभा राज्य कमेटी के सदस्य अभिजीत मजूमदार ने कहा कि सरकार ने कुल 302 एकड़ जमीन गरीब जनता के हाथों से छीन कर झूठा प्रलोभन देकर किसानों के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार अपना वादा पूरा नहीं किया है। पूरा मामलाएसजेडीए के हाथ में है। उसके बावजूद भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर अब सरकार इनकी बातों को नहीं मानती है तो 10 से 15 दि दिनों के अंदर मिनी शाखा सचिवालय उत्तर कन्या एवं कावाखाली का घेराव की जाएगी।