सिलीगुड़ी,27 अप्रैल (नि.सं.)। विद्यार्थियों के लिये राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक पहल की है। लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थी घर पर बैठक कर ऑन लाइन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा।
लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री गौतम देव ने विद्यार्थियों के लिये एक अनोखी पहल की है। प्रतियोगी सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप या ई-मेल के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इसके बाद सफल प्रतियोगियों को वहां से चुना जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा। सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर मंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद, नगर निगम व डाबग्राम-फूलबाड़ी इन तीन विभागों में इस प्रतियोगिता को भाग किया गया है।
विद्यार्थी रंवीद्र संगीत, रंवीद्र नृत्य व चित्रांकन प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए व्हाट्सएप नंबर 8145794997 एवं 7797237777 हैं, या यहां [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।