खोरीबाड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रवीण लामा (26) है। वह कोटेश्वर माधव स्थान साहोगी नगर बागमती काठमांडू नेपाल का रहने वाला है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी ओवर ब्रिज पर एक युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में युवक के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।