खोरीबाड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। खोरीबाड़ी में भी तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। सबसे पहले तृणमूल छात्र परिषद का झंडा फहराया गया। स्थापना दिवस के मौके पर केक भी काटा गया। इसके बाद पार्टी ऑफिस से एक रैली निकाली गयी।
यह रैली खोरीबाड़ी के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा की। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल छात्र परिषद खोरीबाड़ी कमिटी के चेयरमैन अरिजीत देवनाथ, अध्यक्ष विवेकानंद राय, कार्यकारी अध्यक्ष मौसमी मजूमदार तथा अभिजीत मजूमदार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।