अलीपुरद्वार,29मार्च (नि.सं.)। वन विभाग ने अलीपुरद्वार जिले के टोटोपाड़ा इलाके से एक विशाल किंग कोबरा बरामद किया है। बताया गया है कि टोटोपाड़ा इलाके के एक घर में विशाल किंग कोबरा देखा गया। इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग के लंकापाड़ा रेंज को दी गयी।
खबर पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 14 फुट लंबा किंग कोबरा को बरामद किया। किंग कोबरा को जलदापाड़ा जंगल में छोड़ दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।